2.गेंदबाजों का लय में ना होना
भारतीय टीम की पहले दोनों वनडे मुकाबलों में गेंदबाजी काफी खराब रही है। युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं। यही वजह रही कि कप्तान कोहली को दूसरे वनडे मुकाबले में मयंक अग्रवाल से गेंदबाजी करानी पड़ी और जब वो भी महंगे साबित हुए तो फिर मजबूरन हार्दिक पांड्या को बॉलिंग देना पड़ा।
कह सकते हैं कि भारतीय गेंदबाज इस वक्त बिल्कुल भी लय में नहीं हैं और आगे उनके लिए दिक्कतें बढ़ने वाली है। टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा भी नहीं हैं और टी20 सीरीज में शायद बुमराह और शमी को तीनों मैचों में ना खिलाया जाए। ऐसे में गेंदबाजी एक बार फिर कमजोर हो जाएगी और कंगारू टीम इसका फायदा उठाकर सीरीज अपने नाम कर सकती है।
Edited by सावन गुप्ता