#2 वाशिंगटन सुन्दर
वाशिंगटन सुन्दर इस प्रारूप में भारत के लिए पहले भी खेल चुके हैं लेकिन इस खिलाड़ी को भारत के लिए लगातार ज्यादा मैचों में मौके नहीं मिले हैं। सुन्दर इस सीजन आईपीएल में आरसीबी के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे। सुन्दर ने पॉवरप्ले में बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं दिए और बीच के ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की। सुन्दर ने इस सीजन आरसीबी के लिए 15 मैचों में 6 से भी कम इकॉनमी रेट से रन दिए। गेंदबाजी के अलावा सुन्दर बल्लेबाजी करने में भी समर्थ हैं और यह खिलाड़ी भारत के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
#1 टी नटराजन
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए पिछले कुछ महीने किसी सपने से कम नहीं रहे। टी नटराजन ने इस सीजन आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की। नटराजन ने इस टूर्नामेंट में अंतिम ओवरों में अपनी अचूक यॉर्कर से दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया और डीविलियर्स जैसा बल्लेबाज भी इनकी यॉर्कर के सामने असमर्थ नजर आया। भारतीय गेंदबाजी में बुमराह के साथ नटराजन टी20 में गजब की भूमिका निभा सकते हैं।