दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी करेंगे और उससे पहले चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे इशांत शर्मा ने बड़ी बात कही है। इशांत शर्मा के मुताबिक अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में इशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। इशांत शर्मा से पूछा गया कि अजिंक्य रहाणे किस तरह के कप्तान हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने रहाणे को गेंदबाजों का कप्तान बताया।
इशांत शर्मा ने कहा " मैं ये कहुंगा कि वो गेंदबाजों के कप्तान हैं। जब भी हम साथ में खेले और विराट कोहली जब नहीं होते थे तब अजिंक्य रहाणे हमेशा मुझसे पूछते थे कि आप किस तरह की फील्ड चाहते हैं। वो मुझसे ये भी पूछते थे कि आप कब गेंदबाजी करना चाहते हैं वो भी मुझे बता दीजिए। इसलिए मुझे लगता है कि वो गेंदबाजों के कप्तान हैं।"
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी 6 हफ्ते के लिए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी खेलना मुश्किल
अजिंक्य रहाणे भले ही शांत रहते हैं लेकिन वो कॉन्फिडेंट भी रहते हैं - इशांत शर्मा
इशांत शर्मा के मुताबिक अजिंक्य रहाणे भले ही मैदान में शांत रहते हैं लेकिन उनके अंदर कॉन्फि़डेंस की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा "रहाणे की कप्तानी में आप देख सकते हैं कि वो किस तरह के इंसान हैं। निश्चित तौर पर वो बहुत शांत रहते हैं लेकिन वो बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट भी रहते हैं। मैं ये नहीं कह सकता कि उनके पास सेंस ऑफ ह्यमर नहीं है। वो हमारे साथ हंसी-मजाक भी करते हैं। लेकिन वो जो भी करते हैं उसके लिए उन्हें पूरा भरोसा रहता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर वापस इंडिया लौट गए हैं। ऐसे में अब बाकी बचे 3 मैचों में कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे पर है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान मार्टिन गप्टिल और इश सोढ़ी हुए चोटिल