हाल ही में खबरें आई थीं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को रिजर्व बैट्समैन के तौर पर शामिल किया जा सकता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्हें रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रखा जा सकता है। वहीं दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि श्रेयस अय्यर भले ही टीम के साथ रहें लेकिन उन्हें टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना काफी कम है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बात कही। आकाश चोपड़ा ने कहा,
श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि मेरी राय में उनसे पहले जो खिलाड़ी टेस्ट टीम में चुने गए हैं उन्हें मौका मिलेगा। उन्हें अभी तक टीम में शामिल नहीं किया गया है।हालांकि फर्स्ट क्लास में उनके आंकड़े बहुत अच्छे हैं लेकिन भारतीय टीम के पास पहले से ही शुभमन गिल और के एल राहुल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। इसलिए इन खिलाड़ियों को पहले मौका मिलेगा। श्रेयस अय्यर का नंबर बाद में आएगा।
श्रेयस अय्यर को वनडे और टी20 में बेहतर प्रदर्शन करना होगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर श्रेयस अय्यर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर देते हैं, तब शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल जाए। उन्होंने आगे कहा,
शुरुआत में उन्हें तुरंत ही टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि अगर वो टी20 और वनडे के 6 मैचों में 450 या उससे ज्यादा रन बना दें तो फिर आप उनके फॉर्म के आधार पर उन्हें टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। हालांकि मुझे नहीं लगता कि उन्हें मौका मिलेगा।
इससे पहले खबरें आई थीं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व बैट्समैन के तौर पर शामिल कर सकता है। कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर वापस इंडिया लौट आएंगे और उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे बाकी बचे मैचों में कप्तानी करेंगे। वहीं रोहित शर्मा भी पहले दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अय्यर को रिजर्व बैट्समैन के तौर पर शामिल किया जा सकता है।