भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। खासकर गेंदबाजी पर काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं, जिन्होंने दोनों ही मुकाबलों में 350 से ज्यादा रन लुटाए। यही वजह रही कि भारतीय टीम बेहतरीन बैटिंग के बावजूद दोनों मैच हार गई। 390 जैसे लक्ष्य का पीछा करने के लिए किसी एक बल्लेबाज को मैराथन पारी खेलनी होती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगर भारतीय टीम को 350 से ज्यादा रन बनाने हैं और खासकर रनों का पीछा करते हुए इतने रन स्कोर करने हैं तो फिर रोहित शर्मा के बगैर ये नहीं हो सकता है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की बैटिंग का एनालिसिस किया। उनके मुताबिक अगर रोहित शर्मा टीम में होते तो स्थिति कुछ और होती।
उन्होंने कहा "भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती थी क्योंकि उन्हें एक विशाल स्कोर का पीछा करना था। अगर रोहित शर्मा वहां पर होते तो हम और ज्यादा खुलकर खेलते लेकिन उनके ना होने से टीम को नुकसान हो रहा है। अगर आपको 350 से ज्यादा रन बनाने हैं और खासकर रन चेज में तो फिर टीम को रोहित शर्मा की जरुरत है।"
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है
के एल राहुल से ओपनिंग कराना ज्यादा सही फैसला होता - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि के एल राहुल से ओपनिंग कराना ज्यादा सही रहता और तभी हम उनका पूरा फायदा उठा सकते थे।
उन्होंने कहा "के एल राहुल सही जगह पर बैटिंग नहीं कर रहे हैं। मैंने पहले भी यही कहा था कि उन्हें ओपन करना चाहिए। हालांकि अब उनसे ओपनिंग कराने का कोई फायदा नहीं हैं। क्योंकि अगर उनसे आप ओपन करवाएंगे तो फिर मयंक अग्रवाल को बाहर बैठना पड़ेगा और मनीष पांडे को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिलेगा। ये उनके लिए सही नहीं है। इससे मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे दोनों का नुकसान होगा।"
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर वनडे और टी20 सीरीज से बाहर, डार्सी शॉर्ट को किया गया शामिल