पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सीरीज के लिए भारतीय ओपनिंग क्रम को लेकर बड़ी बात कही। सचिन तेंदुलकर ने बताया कि किस भारतीय बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग का मौका चाहिए और उन्होंने इसके लिए युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम लिया।
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के 13वें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें तीनों टीम में जगह दी गई है। टेस्ट टीम में ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल को शुभमन गिल और के एल राहुल से कड़ी चुनौती मिल सकती है। हालांकि सचिन तेंदुलकर का मानना है कि मयंक अग्रवाल को ही ओपन करने का मौका मिलना चाहिए।
पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा "मयंक अग्रवाल निश्चित तौर ओपनर की भूमिका में होने चाहिए। उन्होंने काफी रन बनाए हैं। अगर रोहित शर्मा फिट रहते हैं और उपलब्ध रहते हैं तो फिर उन्हें वहां पर होना चाहिए। पृथ्वी शॉ और के एल राहुल जैसे खिलाड़ियों की अगर बात करें तो ये मैनेजमेंट के ऊपर है कि वो किसे मौका देते हैं।"
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के उपलब्ध ना होने को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने कप्तान विराट कोहली के आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली का नहीं होना निश्चित रूप से एक बड़ी बात है लेकिन इससे बेंच स्ट्रेंथ के पास एक सुनहरा मौका रहेगा।
सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि विराट का नहीं होना एक बड़ी बात है, लेकिन दूसरी तरफ जिस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है और जो प्रतिभा उपलब्ध है, वह किसी के लिए भी अच्छा मौका है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ियों के पास खुद को स्थापित करने का एक मौका है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। हालांकि इस बार टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली उपलब्ध नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़ें: कॉलिन डी ग्रैंडहोम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, आखिरी टी20 मुकाबले में मिचेल सैंटनर करेंगे कप्तानी