पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एडिलेड में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। संजय मांजरेकर ने अपनी इस टीम में ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है।
संजय मांजरेकर के मुताबिक भारत पृथ्वी शॉ और के एल राहुल की बजाय शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जाएगा। जहां तक एडिलेड टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर का सवाल है तो उन्होंने ऋद्धिमान साहा की बजाय विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन किया।
संजय मांजरेकर की इस प्लेइंग इलेवन में केवल 4 ही गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के रूप में उन्होंने 3 तेज गेंदबाजों का चयन किया है, जबकि रविचंद्रन अश्विन एकमात्र स्पिनर इस टीम में हैं। हालांकि हनुमा विहारी को भी संजय मांजरेकर ने चुना है और जरुरत पड़ने पर वो भी स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
एडिलेट टेस्ट मैच के लिए संजय मांजरेकर की भारतीय टीम इस प्रकर से है
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने मयंक अग्रवाल के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर के एल राहुल का चयन किया था। उन्होंने कहा था,
मैं के एल राहुल को दूसरा ओपनर चुनना चाहुंगा, क्योंकि वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वो काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। वो काफी शानदार तरीके से खेलते हैं। अगर आप देखें तो जिस तरह से उन्होंने टी20 मुकाबले या फिर कोई और फॉर्मेट खेला है उससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। इसलिए मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर मैं के एल राहुल का चयन करुंगा।
ये भी पढ़ें: कपिल देव ने बताया कि भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी है