2.युवराज सिंह - सिडनी में 139 रन (2004)
2004 में वीबी सीरीज का 7वां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा था। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 80 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। वीवीएस लक्ष्मण एक छोर पर टिके हुए थे। इसके बाद युवराज सिंह ने क्रीज पर आकर एक जबरदस्त पारी खेली।
युवराज सिंह ने 122 गेंद पर 139 रनों की जबरदस्त पारी खेली और ब्रेट ली और जेसन गेलेस्पी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बनाए। उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ चौथे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी की। लक्ष्मण ने 130 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए।
भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 296 रन बनाए लेकिन बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 34 ओवरों में 225 रनों का लक्ष्य मिला। एडम गिलक्रिस्ट के 72 गेंद पर 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते ही हासिल कर लिया। हालांकि मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह को चुना गया।