मात्र 212 रन पर ढेर हो गई Australia, भारत की दो गेंदबाजों ने ढाया कहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit - @ajratra)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit - @ajratra)

AUS-A Women vs IND-A Women : इंडिया ए वुमेंस और ऑस्ट्रेलिया ए वुमेंस के बीच गोल्ड कोस्ट में एकमात्र अनाधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ए वुमेंस टीम मजबूत स्थिति में है। भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 212 रन पर ही ढेर कर दिया था लेकिन इसके बावजूद मेजबानों के पास कुल 90 रनों की बढ़त हो गई है। इंडिया ए की टीम अपनी पहली पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद जल्दी-जल्दी 3 विकेट गिर गए और स्कोर 68/3 हो गया। कप्तान शार्ली नॉट सिर्फ 3 ही रन बना सकीं। हालांकि जॉर्जिया वोल एक छोर पर टिकी रहीं। उन्होंने 95 गेंद पर 12 चौके की मदद से 71 रन बनाए। इसके बाद टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा।

मिन्नू मनी और प्रिया मिश्रा की जबरदस्त गेंदबाजी

निचले क्रम की बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेल ऑस्ट्रेलिया ए को 200 के पार पहुंचाया। लोअर ऑर्डर में मैतलान ब्राउन ने 30 और केट पीटरसन ने 26 रन बनाए। भारत की तरफ से मिन्नू मनी और प्रिया मिश्रा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। मिन्नू मनी ने अपने 21 ओवर के स्पेल में 58 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि प्रिया मिश्रा ने भी 58 ही रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहली पारी में उतना अच्छा नहीं रहा। श्वेता सेहरावत ने 120 गेंद पर 3 चौके की मदद से 40 रन बनाए लेकिन प्रिया पूनिया सिर्फ 7 ही रन बना सकीं। शुभा सतीष ने 22 और तेजस ने 32 रनों की पारी खेली। राघवी बिष्ट 16 रन बनाकर रन आउट हो गईं।

निचले क्रम में सयाली सतघरे ने 21, कप्तान मिन्नू मनी ने 17 और मन्नत कश्यप ने 19 रन बनाकर टीम को किसी तरह 184 के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केट पीटरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 90 रनों की हो चुकी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now