ऑस्ट्रेलिया-ए की भारत-ए पर 3 विकेट से रोमांचक जीत, टेस्ट सीरीज़ में मेज़बान टीम को 1-0 की बढ़त

ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान पर खेला गया भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला अनौपचारिक डे-नाइट टेस्ट मैच मेज़बान टीम ने 3 विकेट से जीत लिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने प्रदर्शन शानदार किया, लेकिन कैमरन बैनक्रॉफ़्ट (58*) और बे वेब्सटर (30) के बीच हुई पांचवीं विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी (57) ने भारत की झोली से मैच छीन लिया। 159 रनों का पीछा करते हुए चौथे और आख़िरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 59/4 से आगे खेलने मैदान में उतरी। भारतीय गेंदबाज़ों के पास मौक़ा था एक रोमांचक जीत दर्ज करने का, लेकिन बैनक्रॉफ़्ट और वेब्सटर ने सूझ बूझ के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए कंगारुओं को धीरे धीरे लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे। बैनक्रॉफ़्ट ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों की उम्मीदों पर पानी फेरने का इरादा साफ़ कर दिया था। हालांकि वरुण आरोन ने वेब्सटर का शिकार करते हुए इस साझेदारी को तोड़ा और कंगारुओं को पांचवां झटका दे दिया था। भारत की मुश्किल ये थी कि अभी भी बैनक्रॉफ़्ट क्रीज़ पर मौजूद थे, और वह पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे। जयंत यादव ने सैम व्हाइटमैन को पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दे दिया था। कंगारुओं को अभी भी जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी और भारत को 4 विकेट की। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने चैड सेयर्स को अपना तीसरा शिकार बनाया था, पर तब तक ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ़ 2 रनो की ज़रूरत थी। बैनक्रॉफ़्ट ने अपनी टीम के लिए कोई अनहोनी नहीं होने दी और ऑस्ट्रेलिया को जीत की मंज़िल तक पहुंचा दिया। भारत के लिए इस मैच में जो पॉज़ीटिव रहा वह मनीष पांडे की पहली इनिंग में खेली गई शानदार पारी और भारतीय गेंदबाज़ों का अच्छा प्रदर्शन। जो ज़ाहिर तौर पर दूसरे और आख़िरी टेस्ट में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए काफ़ी होगा। शार्दुल ठाकुर और वरुण आरोन को दूसरी पारी में क्रमश: 3 और 2 विकेट हासिल हुई, जबाकि इस मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब जिन्हें पहली पारी में 87 रनों की पारी खेलने के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ से नवाज़ा गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत-ए 230 और 156 (यादव 46, सेयर्स 3/21) ऑस्ट्रेलिया-ए 228 और 161/7 (बैनक्रॉफ़्ट 58*, ठाकुर 3/42)