INDAvAUSA, पहला अनाधिकारिक टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 98 रनों से हराया

बेंगलुरु में पहले अनाधिकारिक टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 98 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। भारत ए की दूसरी पारी 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 163 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉन हॉलैंड ने दूसरी पारी में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। कल के स्कोर 63/2 से आगे खेलते हुए भारत को अंकित वाबने (25) के रूप में दिन का पहला झटका लगा। इस समय कुल स्कोर 106 रन था।इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ जो अंत तक नहीं थमा। दूसरी पारी के दौरान भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाए, इनमें से 4 खिलाड़ी जीरो पर आउट होकर चलते बने। अकेले मयंक अग्रवाल एक छोर पर टिके रहे, उन्होंने 80 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन पूरी टीम 163 रन बनाकर आउट हो गई। हॉलैंड के 6 विकेट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेंडन डोगेट ने भी 2 विकेट चटकाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 243 रन बनाए थे, जिसमें उस्मान खवाजा ने शानदार 127 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 274 रनों का समाप्त हुई और भारतीय टीम को बढ़त मिली लेकिन इसका फायदा उन्हें ज्यादा नहीं मिल पाया दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 292 रन बनाए जिसमें ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 87 रन बनाए और भारत को 262 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ए के लिए मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 3 विकेट सहित मैच में कुल 11 विकेट झटके लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम के काम नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेल चुके हैं। भारतीय टीम युवा टीम है और श्रेयस अय्यर तथा कुलदीप यादव के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाला अन्य खिलाड़ी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर हॉलैंड ने मैच का रुख पलट दिया। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया ए: 243/10, 292/10 भारत ए: 274/10, 163/10