रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 'A' ने इंडिया 'A' को एक रन से हराया

मैके में खेले गए एक रोमांचक एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 'A' ने इंडिया 'A' को एक रन से हरा दिया है। वैसे भारतीय टीम पहले ही चार देशों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच गई है और अब उनका सामना 4 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया 'A' से ही होगा। आज की जीत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है। तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड का सामना दक्षिण अफ्रीका 'A' से होगा। इंडिया 'A' के लिए आज कप्तान मनीष पाण्डेय ने बेहतरीन शतक लगाया लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई। इंडिया 'A' ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और मार्कस स्टोइनिस बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कर्टिस पैटरसन और निक मैडिसन ने दूसरे विकेट के लिए 230 रन जोड़ डाले। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना शतक पूरा किया और भारतीय गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। हालाँकि इन दोनों के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाजों ने ज्यादा योगदान नहीं दिया, फिर भी ऑस्ट्रेलिया 'A' ने 322/6 का बढ़िया स्कोर खड़ा कर लिया। पैटरसन ने 115 और मैडिसन ने 118 रन बनाये। इंडिया 'A' की तरफ से शर्दुल ठाकुर ने 2 और जयदेव उनदकट, वरुण आरोन एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत ने संभली हुई शुरुआत की लेकिन 68 रन के स्कोर तक फैज़ फज़ल 12 और श्रेयस अय्यर 13 रा बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। मंदीप सिंह ने हालाँकि 56 रन की पारी खेली लेकिन वो भी 112 के स्कोर पर आउट हो गए। 27वें ओवर में केदार जाधव भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मनीष पाण्डेय एक तरफ टिके हुए थे और यहाँ से उन्होंने संजू सैमसन के साथ 157 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। मनीष ने अपना शतक पूरा किया और सैमसन ने भी अपन अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 300 के पर पहुंचा दिया था और यहाँ जीत के लिए 20 गेंदों में सिर्फ 23 रन की जरूरत थी। लेकिन मनीष पाण्डेय के 110 रनों पर आउट होते ही पासा पलट गया। उसी ओवर में हार्दिक पांड्या भी दो रन बनाकर रन आउट हो गए। आखिरी दो गेंदों में भारत को जीत के लिए 3 रन बनाने थे लेकिन पहले संजू सैमसन और फिर शर्दुल ठाकुर के लगातार गेंदों पर आउट होने भारतीय टीम लक्ष्य से दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया 'A' की तरफ से डेनियल वोराल और कैमरन बोयस ने दो-दो और केन रिचर्डसन एवं मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया A: 322/6 (मैडिसन 118, पैटरसन 115) इंडिया A: 321/8 (मनीष पाण्डेय 110, संजू सैमसन 87)

Edited by Staff Editor