Quadrangular Series 2018: ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत बी को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 विकेट से हराया

भारत में चल रही चतुष्कोणीय सीरीज के अलूर में बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत बी को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बी ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 276 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान बार-बार बारिश और और लक्ष्य ने 40 ओवर में 247 रन कर दिया गया जिसे मेहमान टीम ने 5 विकेट पर 248 रन बनाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए मयंक अग्रवाल और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। अग्रवाल 36 रन बनाकर आउट हुए, उनके जाने के बाद शुभमन गिल (4) और इशान किशन (31) भी चलते बने। इस समय कुल स्कोर 96 रन था। यहां से मनीष पांडे ने पारी संभालते हुए अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर एक नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 109 गेंदों की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 117 रन बनाए और भारत बी का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 276 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। एलेक्स कैरी और उस्मान खवाजा ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 77 रन जोड़े। कैरी 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अन्तराल पर विकेट गिरते हुए स्कोर 155/5 हो गया तथा बारिश ने भी दो बार मैच रोका। अंत में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 40 ओवर में 247 रनों का लक्ष्य दिया गया। खवाजा ने नाबाद 101 और जैक विल्डरमुथ ने नाबाद 62 रन बनाकर टीम को 40 ओवर में 248 रनों तक पहुंचाते हुए 5 विकेट से जीत दिलाई। भारत के लिए जलज सक्सेना ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। भारत बी अभी भी पहले नम्बर पर है। 29 अगस्त को भारत बी और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच बेंगलुरु में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर भारत बी: 276/6 ऑस्ट्रेलिया ए: 248/5 (डकवर्थ लुईस नियम से ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications