ऑस्ट्रेलिया 'A' ने दक्षिण अफ्रीका 'A' को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया

टाउन्सविल में खेले गए दूसरे अनधिकृत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 'A' ने दक्षिण अफ्रीका 'A' को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया 'A' ने एक आसान जीत हासिल की थी। 137 रनों की पारी खेलने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका 'A' ने इस चार दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कप्तान स्टीफन कुक के 52 और ओम्फिले रमेला के 82 रनों के पारी की बदौलत 304 रनों का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जो मेनी ने 5 और मिचेल स्वेप्सन ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के बेहतरीन 137 और कर्टिस पैटर्सन के 92 रनों की बदौलत 402 रन बनाये और पहली पारी में 98 रनों की बढ़त ली। एन्दिले फुलाक्वेयो और डेन पाईट ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में एक बार फिर अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्कस स्टोइनिस ने 3 और मिचेल स्वेप्सन ने 4 विकेट लिए। 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 'A' ने कर्टिस पैटर्सन के एक और अर्धशतक की बदौलत बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। अब दोनों ही टीमें चतुष्कोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा लेंगी जिसमें इनके अलावा भारत 'A' और नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड की टीम हिस्सा ले रही है।