ऑस्ट्रेलिया 'A' ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका 'A' को हराया

ब्रिसबेन में खेले गए पहले अनधिकृत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 'A' ने दक्षिण अफ्रीका 'A' को 197 रनों से हरा दिया। दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 'A' ने 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया 'A' ने पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रनों का स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टोइनिस ने 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली और कर्टिस पैटर्सन ने उनका साथ देते हुए 74 रनों की पारी खेली। जो मेनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। वर्नन फिलैंडर ने तीन विकेट लिए। 396 के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 284 रन बनाये। डीन एल्गर, स्टियान वान ज़िल और डेन विलास ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन कोई भी इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। क्रिस ट्रेमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 'A' ने मैट रेंशॉ और कैमरन बेन्क्रोफ्ट की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 248/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। 360 रनों के लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 163 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले जो मेनी ने पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका 'A' से सिर्फ एक ही बल्लेबाज अर्धशतक लगाया। सीरीज का दूसरा टेस्ट 6-9 अगस्त तक टाउन्सविल में खेला जाएगा।