सिडनी में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खेला गया तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम के पहली पारी के 247/9 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 306/9 का स्कोर बनाया और 59 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत ने 189/9 का स्कोर बनाया और 131 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 52/1 रहा। भारतीय टीम के लिए यह मैच उतना अच्छा नहीं रहा और टीम हार से बाल बाल बची।
दूसरे दिन के स्कोर 286/8 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए ने 306/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और 59 रनों की बढ़त हासिल की। कैमरन ग्रीन ने 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली और नाबाद रहे। भारत की तरफ से उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया। शुभमन गिल ने 29 और पृथ्वी शॉ ने 19 रन बनाये, वहीं चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बिना आउट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने 28-28 रनों का योगदान दिया, लेकिन भारतीय टीम ने एक समय अपने 6 विकेट सिर्फ 39 रनों में गँवा दिए। 104/3 से स्कोर 143/9 हो गया। हालाँकि ऋद्धिमान साहा ने 54 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 189 के स्कोर तक पहुंचाया और चौंकाने वाली हार से बचाया। साहा ने कार्तिक त्यागी के साथ 46 रन जोड़े और भारत ने दूसरी पारी 189/9 पर घोषित की।
ऑस्ट्रेलिया ए को 15 ओवरों में 131 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 52/1 का स्कोर ही बना सके और मैच ड्रॉ हुआ। पारी का एकमात्र विकेट उमेश यादव ने लिया और उन्होंने जो बर्न्स को खाता खोले बिना आउट किया था। मार्कस हैरिस 25 और कप्तान ट्रैविस हेड 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से इस मैच में सबसे सही चीज़ अजिंक्य रहाणे का शतक रहा और सीरीज से पहले उनका यह फॉर्म टीम के काफी काम आ सकता है। चेतेश्वर पुजारा ने पहली और ऋद्धिमान साहा ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर अच्छे संकेत दिए, वहीं उमेश यादव ने मैच में चार विकेट लिए।