भारत दौरे पर सीमित ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर होने वाली वन-डे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। जेम्स फ़ॉकनर की वापसी हुई है, वहीँ मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीम में से 5 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। मोइसिस हेनरिक्स, क्रिस लिन जॉन हेस्टिंग्स, जेम्स पैटिनसन और मिचेल स्टार्क चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। फ़ॉकनर और नाथन कुल्टर नाइल को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि 2015 में विश्वकप जीतने वाली कंगारू टीम में जेम्स फ़ॉकनर भी थे। इस वर्ष चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन भारत में उनके अनुभव को देखते हुए वापस बुलाया गया है। नाइल और फ़ॉकनर दोनों आईपीएल में खेलते हैं और इसी का फायदा उन्हें मिला है। वन-डे और टी20 दोनों सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे। डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल को दोनों प्रारूप के लिए जगह मिली है। डैन क्रिस्चियन और टिम पैन के साथ जेसन बेरेनड्रॉफ को टी20 की टीम में शामिल किया गया है। केन रिचर्डसन और जोश हेजलवुड को वन-डे में जगह मिली है लेकिन टी20 के लिए चुना गया है। सितम्बर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 5 वन-डे और 3 टी20 मैच खेलेगी, इससे पहले स्मिथ की कप्तानी वाली कंगारू टीम बांग्लादेश में 2 टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम भी फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया वन-डे टीम स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फ़ॉकनर, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जेसन बेरेनड्रॉफ, डैन क्रिस्चन, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइसिस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पैन, केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications