2018 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए जेसन सांघा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे। इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ को भी शामिल किया गया है। टीम का उपकप्तान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड को बनाया गया है जो कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस टीम के कोच होंगे, जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स उनके सहायक कोच होंगे। स्टीवा वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का नियमित हिस्सा हैं। वहीं टीम के कप्तान नियुक्त किए गए जेसन सांघा काफी होनहार खिलाड़ी हैं। प्रथम श्रेणी मैच में शतक लगाने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए इंग्लैंड इन के खिलाफ उन्होंने 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं अप्रैल 2016 में न्यू साउथ वेल्स के साथ करार किया था और ये करार करने वाले वो सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने थे। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल टैलेंट मैनेजर ग्रेग चैपल ने कहा कि उन्होंने एक संतुलित टीम चुनी है। चैपल ने कहा कि ये काफी जबरदस्त टीम है और इसमें कई सारे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। टीम में कई खिलाड़ी काफी अच्छा खेलते हैं। उन्होंने कहा कि खासकर हमारी तेज गेंदबाजी काफी अच्छी है। इसके अलावा स्पिन विभाग में भी गहराई है और शीर्षक्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं। इससे टीम चयन में काफी विविधिता मिलती है। चैपल ने आगे कहा कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में घरेलू मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और कई सारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। मुझे लगता है कि इस टीम में विश्व कप जीतने की पूरी क्षमता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 14 जनवरी को भारत के खिलाफ मैच से करेगी। कंगारु टीम अब तक 3 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। 2010 में आखिरी बार मिचेल मार्श की कप्तानी में उन्होंने ये प्रतियोगिता जीती थी। पूरी टीम इस प्रकार है। जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड (उपकप्तान), जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रेयंट, जैक एडवर्ड्स, जैक एवंस, जर्रोड फ्रीमैन, रेयान हेडले, बैक्सटर होल्ट, नाथन मैक्कस्वीने, जोनाथन मेर्लो, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, ऑस्टिन वॉ, लियोड पोप।