मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे (IND-W vs AUS-W) के लिए अपनी टीम (Australia Women Cricket Team) की घोषणा कर दी। चयनकर्ताओं द्वारा 16 सदस्यीय स्क्वाड चुना गया है, जिसमें हाल ही में चोटिल होने वाली एलिसा हीली और डार्सी ब्राउन को भी शामिल किया गया है। हालाँकि, टीम के कप्तान को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ।
हाल ही नियमित कप्तान मेग लैनिंग ने संन्यास का ऐलान किया था और उसके बाद से ही चर्चा शुरू हो गई थी कि भारत दौरे पर कप्तानी किसे मिलेगी। इसके लिए उपकप्तान एलिसा हीली दौड़ में सबसे आगे हैं और उन्होंने कुछ दिनों पहले ही फुल-टाइम कप्तानी संभालने की इच्छा भी जाहिर की थी लेकिन अभी वो चोटिल हैं और पूरी तरह से दौरे की शुरुआत से पहले फिट हो पाएंगी या नहीं, अभी तय नहीं है।
नेशनल चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने एलिसा हीली की इंजरी को लेकर अपडेट दी और बताया,
एलिसा हीली की उंगली ठीक हो रही है, हमारी मेडिकल टीम उनकी रिकवरी की बारीकी से निगरानी कर रही है। हमें उम्मीद है कि वह टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगी, लेकिन उन फैसलों में अभी कुछ समय है।
वहीं, डार्सी ब्राउन आठ अक्टूबर को ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज और WBBL के मौजूदा सीजन से बाहर हो गईं थी। हालाँकि, अब उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत कर दी है और पहले टेस्ट तक फिट हो जाने की उम्मीद है।
WBBL के मौजूदा सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 19 विकेट लेने वाली लॉरेन चीटल की भी वापसी हुई है और उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है। चीटल ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी बार मुकाबला खेला था।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (केवल टेस्ट), हीदर ग्राहम, एश्ली गार्डनर, किम गार्थ (T20I), ग्रेस हैरिस (T20I), एलिसा हीली, जेस जोनासन, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वारेहम।