ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज से मैक्सवेल को बाहर किया

ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें सीमित ओवरों के विशेषज्ञ ग्लेन मैक्सवेल को शामिल नहीं किया गया है। 'बिग शो' के नाम से प्रख्यात 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने पिछले महीने वेस्टइंडीज में संपन्न ट्राई सीरीज में 46 रन की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टूर्नामेंट के अन्य तीन पारियों में वह सिर्फ 7 रन ही बना सके थे। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हमें पता है कि ग्लेन मैक्सवेल मैच विजयी खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका मौजूदा फॉर्म चयन को सार्थक नहीं बनाता है। पिछले 10 मैचों में उसकी औसत 10 रन से कम की रही है इसलिए नंबर ही उसके चयन के बारे में सब बयान करते हैं। हमने ग्लेन से कहा है कि वह विक्टोरिया और ऑस्ट्रेलिया ए में निरंतर प्रदर्शन करने पर ध्यान लगाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की तैयारी करे।' विस्फोटक बल्लेबाज और उपयोगी ऑफस्पिनर व बेहतरीन फील्डर मैक्सवेल मानते हैं कि उनके खेल को सुधार की जरुरत है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से कहा, 'यह कड़ा फैसला था। मुझे अब ऑस्ट्रेलिया को रंगीन कपड़े पहने टीवी पर देखना होगा और मैं उनके साथ नहीं रहूंगा। मगर यह उन झटकों में से एक है जो मुझे कड़ी ट्रेनिंग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा और मेरी पूरी कोशिश होगी कि अगले दौरे पर मैं टीम के साथ रहूं।' न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स टीम के साथ जुड़ेंगे जबकि बल्लेबाज शॉन मार्श अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद लौट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और फिर 21 अगस्त से पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम इस प्रकार है : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉर्ज बैली, नाथन कुल्टर नाईल, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।