BANvAUS, दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ समाप्त की

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया, इसके साथ ही सीरीज 1-1 पर समाप्त हो गई। बांग्लादेश की दूसरी पारी 157 रनों पर समाप्त हुई और मेहमान टीम को 86 रनों का लक्ष्य मिला, जो उन्होंने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 377/9 से आगे खेलते हुए एक भी रन नहीं जोड़ते हुए अंतिम विकेट भी गंवा दिया लेकिन उन्हें 72 रनों की बढ़त प्राप्त हो गई। इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई लेकिन 11 रन के निजी स्कोर पर ही पैट कमिंस ने सौम्य सरकार (9) को रेनशॉ के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को पहले झटका दिया। इसके बाद तमीम इक़बाल भी 12 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर मैथ्यू वेड को कैच थमाकर चलते बने।

शुरुआती झटके लगने के बाद मेजबान टीम आखिर तक नहीं संभल पाई और लगातार विकेट पतन जारी रहा। मुशफिकुर रहीम (31), सब्बीर रहमान (24) और मोनिमुल हक़ (29) ने जरुर कुछ संघर्ष करने का प्रयास किया लेकिन नाथन लायन की टर्न लेती गेंदों के सामने किसी के भी पाँव क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं जमे। पहली पारी की तरह लायन ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर 6 विकेट झटके और बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 157 रनों पर सिमट गई। लायन ने दो मैचों की सीरीज में में 22 विकेट झटके और मुरलीधरन के साथ ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी बन गए। विश्व रिकॉर्ड रंगना हेराथ के नाम है जिन्होंने 23 विकेट झटके हैं। इसके अलावा इस वर्ष लायन के टेस्ट मैचों में 46 विकेट हो गए हैं और जडेजा-अश्विन प्रत्येक के 44 विकेट से आगे निकल गए हैं।

86 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारूओं की शुरुआत भी बिगड़ गई और डेविड वॉर्नर (8) रन बनाकर पवेलियन चले गए। इसके बाद रेनशॉ 22 रन बनाए लेकिन उन्होंने भी शाकिब अल हसन ने चलता किया। कुछ देर बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी 16 रन पर तैजुल इस्लाम का शिकार बन गए। पीटर हैंड्सकोम्ब (16*) और ग्लेन मैक्सवेल (25*) ने लक्ष्य के लिए जरुरी रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिला दी।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 305 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 377 रन बनाए। पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 7 विकेट झटके थे। मैच में उन्होंने कुल 13 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 305/10, 157/10

ऑस्ट्रेलिया: 377/10, 87/3

Edited by Staff Editor