टी20 त्रिकोणीय सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

Rahul

टी20 त्रिकोणीय सीरीज में आज होबार्ट के बेलेरिवा ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रलियाई टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। मैक्सवेल को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स ( 22 रन ) और डेविड मलान ( 50 रन ) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। मध्यक्रम में कप्तान ओईन मॉर्गन ( 22 रन ) ने डेविड मलान का साथ निभाया और टीम के स्कोर को पहले 10 ओवर में 100 के करीब पहुंचा दिया। ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों ने पारी के अंत में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 10 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में टीम के दो विकेट कप्तान डेविड वॉर्नर और क्रिस लिन के रूप में गिर गए लेकिन इसके बाद डार्सी शॉर्ट और ग्लेन मैक्सवेल ने 78 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। डार्सी शॉर्ट ने 20 गेंदों पर 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 ही छक्के शामिल रहे। टीम का तीसरा विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का दूसरा शतक लगा दिया। मैक्सवेल ने 58 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को अपने नाम किया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। टी20 त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच 10 फरवरी को खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला गवां दिया और इस सीरीज में पहली जीत के लिए एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नजर आएँगी। इस सीरीज में 2 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 155/9 ( डेविड मलान 50, ग्लेन मैक्सवेल 3/10 ) ऑस्ट्रेलिया: 161/5 ( ग्लेन मैक्सवेल 103*, डेविड विली 3/28 )