टी20 त्रिकोणीय सीरीज में आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 138 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रलियाई टीम ने ग्लेन मैक्सवेल ( 39 रन ) और डार्सी शॉर्ट ( 36* रन ) की बेहतरीन पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 15वें ओवर में हासिल कर लिया। केन रिचर्डसन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 42 रन बनाए। उसके बाद कप्तान जोस बटलर ( 46 रन ) ने जेम्स विन्स (21 रन ) और सैम बिलिंग्स ( 29 रन ) के साथ अहम साझेदारियां निभाते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों ने अंत में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के स्कोर को 137 रनों पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की भी शुरुआत खराब रही। डेविड वॉर्नर का ख़राब प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने केवल 2 रनों का योगदान दिया लेकिन इसके बाद क्रिस लिन ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, तो ग्लेन मैक्सवेल ने भी 26 गेंदों पर 39 रनों की धुंआधार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ( 36* रन ) और आरोन फिंच ( 20* रन ) ने मुकाबले को 15 ओवर से पहले ही समाप्त कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट हासिल किये। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, तो दूसरी तरफ इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा और न्यूज़ीलैंड ने भी अभी तक एक मुकाबला खेला और हार का सामना किया है। सीरीज का चौथा मुकाबला 13 फरवरी को न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 137/7 ( जोस बटलर 46, केन रिचर्डसन 3/33 ) ऑस्ट्रेलिया: 138/3 ( ग्लेन मैक्सवेल 39, क्रिस जॉर्डन 2/26 )