ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में खेले गये दूसरे रोमांचक वनडे में भारतीय टीम को 3 रनों से हराया और 3 मैचों की सीरीज (IND W vs AUS W) में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 258/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 255/8 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए और ऋचा घोष ने 96 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन बेकार गया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (29 गेंद 23 एवं 3/47) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उन्हें 10वें ओवर में 40 के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब कप्तान एलिसा हिली सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद फिबी लिचफील्ड (63) और एलिस पेरी (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि 24वें ओवर में 117 के स्कोर पर पेरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और इसी वजह से वह ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं।
अंत में एलाना किंग ने 17 गेंदों में 28 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 5 विकेट लिए और उनके अलावा डेब्यू मैच में श्रेयांका पाटिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में भारत को पहला झटका सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर लगा और यस्तिका भाटिया 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा घोष ने स्मृति मंधाना (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की राह पर डाला।
34वें ओवर में 159 के स्कोर पर रॉड्रिग्स और 36वें ओवर में 171 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (5) के आउट होने के बाद ऋचा ने दीप्ति के साथ टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 218 के स्कोर पर ऋचा आउट होकर अपने शतक से चूक गई और यहाँ से मैच की दिशा बदल गई। दीप्ति ने 36 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को अंत में जीत नहीं दिला सकीं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सदरलैंड के अलावा जॉर्जिया वारेहम ने 2 और एश्ली गार्डनर, किम गार्थ एवं एलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया। सीरीज का तीसरा वनडे 2 जनवरी को मुंबई में ही झेला जाएगा और उसके बाद 5 से 9 जनवरी तक दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा।