ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (IR-W vs AU-W) के दूसरे मैच में मेजबान आयरलैंड को 153 रनों से बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 321/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 38 ओवर में सिर्फ 168 रन बनाकर आउट हो गई। एलिस पेरी को 91 रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटके लगे और 11वें ओवर में 58 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद एलिस पेरी ने बेथ मूनी (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 106 और एश्ली गार्डनर के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। 218 के स्कोर पर एलिस पेरी के आउट होने के बाद गार्डनर ने 39 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। एनाबेल सदरलैंड (37) और जॉर्जिया वारेहम (29) की तेज़ पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 320 का आंकड़ा पार किया। आयरलैंड की जॉर्जिना डेम्पसी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य के जवाब में एमी हंटर के 50 रनों की मदद से एक समय आयरलैंड का स्कोर 109/1 था लेकिन इसके बाद अगले 9 विकेट सिर्फ 59 रनों के अंदर गिर गये और मेजबान टीम 70 गेंद शेष रहते ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वारेहम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं उनके अलावा ताहलिया मैक्ग्रा और जेस जोनासन ने दो-दो विकेट लिए।
आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच 28 जुलाई को डबलिन में ही खेला जाएगा। गौरतलब है कि 23 जुलाई को सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था और उसमें एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था।