ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को एकमात्र एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में बुरी तरह हराया

बेनोनी में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच खेले गए एकमात्र एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कंगारू टीम ने कमज़ोर आयरलैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इससे पहले 25 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका ने भी आयरलैंड को 206 रनों की करारी हार दी थी। अब 30 सितम्बर से मेजबान दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। आज में मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज उस्मान खवाज़ा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। टॉस जीतकर आयरलैंड ने आज पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही और एक समय टीम का स्कोर 24वें ओवर में 121/2 था। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 24, पॉल स्टर्लिंग ने 30 और जॉन एंडरसन ने 39 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 43.5 ओवर में सिर्फ 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केविन ओ'ब्रायन ने 23 रन बनाये लेकिन आगे के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा जॉन हेस्टिंग्स और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए। अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेल रहे डेनियल वोराल और मिचेल मार्श को भी एक-एक सफलता हाथ लगी। 199 के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और उस्मान खवाज़ा ने 8.4 ओवरों में 73 रनों की तेज़ शुरुआत दी। हालांकि डेविड वॉर्नर 30 गेंदों में 48 रन बनाकर टिम मुर्टाघ की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान स्टीवन स्मिथ ने खवाज़ा के साथ दूसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़ डाले और आयरलैंड को आगे कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। खवाज़ा ने 77 गेंदों में 82 और स्मिथ ने 74 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 30.1 ओवर में ही 9 विकेट की एकतरफा जीत हासिल कर ली। 82 रनों की शानदार पारी खेलने वाले उस्मान खवाज़ा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे। स्कोरकार्ड: आयरलैंड: 198 (एंडरसन 39, ज़म्पा 3/37) ऑस्ट्रेलिया: 199/1 (खवाज़ा 82*, स्मिथ 59*)

Edited by Staff Editor