कैनबरा में खेले गए चैपल-हैडली सीरीज के दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 116 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। पिछले दो बार से चैपल-हैडली सीरीज पर कब्ज़ा करने वाली न्यूजीलैंड को इस बार हरा का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में मिली 5-0 की हार को इस सीरीज जीत के साथ भुलाने की कुछ हद तक कोशिश की। आज के मैच में बेहतरीन शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। गीले आउटफील्ड के कारण मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ था। डेविड वॉर्नर ने आरोन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। फिंच को 19 के स्कोर पर सैंटनर ने आउट किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 145 रन जोड़े और इसी दौरान अपना 10वां शतक भी पूरा किया। स्टीव स्मिथ ने एक और बढ़िया पारी खेली और 72 रनों का योगदान दिया। 248 के स्कोर पर स्मिथ आउट हुए और वहां से ट्रैविस हेड ने मिचेल मार्श के साथ तेज़ 71 रन जोड़े। हेड ने 57 रनों का योगदान दिया। मिचेल मार्श ने 40 गेंदों में 76 रनों की धुआंधार पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 7 छक्के लगाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। मैट हेनरी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवरों में 91 रन दे डाले। बोल्ट, सैंटनर और ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में मार्टिन गप्टिल ने कीवी टीम को तेज़ शुरुआत दी लेकिन पहले टॉम लैथम और उसके बाद गप्टिल के आउट होने से स्कोर 52/2 हो गया। गप्टिल ने 45 रन बनाये। इसके बाद हालांकि कप्तान केन विलियमसन ने जेम्स नीशम के साथ 125 रन जोड़े लेकिन जरुरी रन रेट काफी ज्यादा हो चुकी थी। विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 और जेम्स नीशम ने 74 रनों की पारी खेली। लेकिन बाद के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 48वें ओवर में पूरी कीवी टीम 262 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मिचेल मार्श, जोश हेज़लवुड और जेम्स फॉकनर ने 2-2 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 9 दिसम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 378/5 (वॉर्नर 119, मार्श 76*) न्यूजीलैंड: 262 (विलियमसन 81, नीशम 74, कमिंस 4/41)