ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 18 रन से हराकर टेस्ट सीरीज जीती

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट के पांचवे व अंतिम दिन पाकिस्तान को एक पारी और 18 रन से हरा दिया। पाक की पहली पारी 443/9 (पारी घोषित) के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन अपनी पहली पारी 624/8 के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाक को अंतिम दिन के तीसरे सत्र में 163 के स्कोर पर ऑलआउट करके मैच के साथ सीरीज जीती। मैच में 165* की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट डे/नाईट खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया था। याद हो कि दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स के समय पाक पर 22 रन की बढ़त बना ली थी और उसके 4 विकेट शेष थे। अंतिम दिन खेल जल्दी शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपनी पारी में कल के स्कोर में तेजी से 65 रन जोड़े तथा वह अंत तक नाबाद रहे। स्मिथ ने 246 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 165* रन बनाए। स्मिथ को मिचेल स्टार्क (84) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। स्टार्क ने सिर्फ 91 गेंदों में 3 चौको व सात छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। उन्हें सोहैल खान ने असद शफीक के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद नाथन लायन को यासिर शाह ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया। तभी 142 ओवर में 8 विकेट पर 624 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 181 रन की बढ़त बनाई। यह टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके मेजबान टीम को विजेता बना दिया। जोश हेजलवुड ने पाक ओपनर समी असलम (2) को क्लीन बोल्ड करके मेहमान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी। ख़राब शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। मिचेल स्टार्क ने चार विकेट लेकर पाक को दो सत्रों के भीतर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सरफ़राज़ अहमद (46), बाबर आज़म (3), वहाब रियाज़ (0) और यासिर शाह (0) को अपना शिकार बनाया, ऑफ़स्पिनर नाथन लायन ने पाकिस्तान का मध्यक्रम उधेड़ कर रख दिया। उन्होंने अनुभवी यूनिस खान (24), कप्तान मिस्बाह उल हक (0) और असद शफीक (16) को अपनी फिरकी के जाल में उलझाकर पाक को बैकफुट पर धकेल दिया। पाक की तरफ से अजहर अली और सरफ़राज़ अहमद ने क्रमशः 43-43 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। नाथन लायन ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। जैक्सन बर्ड को एक सफलता मिली। ख़ास-ख़ास 5 लगातार टेस्ट हारी पाकिस्तान टीम। इससे पहले 1999-00 में भी लगातार 5 टेस्ट हारी थी पाकिस्तानी टीम। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। इससे पहले उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 604 रन था जो इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में बनाए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications