डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। चौथी पारी में जीत के लिए 417 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पांचवें दिन के शुरुआत में 298 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने मैच में 9 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चौथे दिन के स्कोर 293/9 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने आज सिर्फ पांच रन और जोड़े और 93वें ओवर में जोश हेज़लवुड ने क्विंटन डी कॉक को एलबीडबल्यू आउट करके टीम को जीत दिला दी। क्विंटन डी कॉक ने 83 रन बनाये। मोर्ने मोर्कल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने चार, जोश हेज़लवुड ने तीन और पैट कमिंस एवं मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में एडेन मार्कराम ने शानदार शतक लगाया और क्विंटन डी कॉक ने उनका बखूबी साथ दिया, लेकिन प्रमुख बल्लेबाजों का इस टेस्ट में फ्लॉप होना मेजबानों की हार का बड़ा कारण रहा। गेंदबाजी में केशव महाराज ने मैच में 9 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में मिचेल मार्श ने 96 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं अनुभवी डेविड वॉर्नर एवं स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क के अलावा जोश हेज़लवुड और नाथन लायन ने भी प्रभावित किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 मार्च से पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा और दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 351 एवं 227 दक्षिण अफ्रीका: 162 एवं 298 (क्विंटन डी कॉक 83, जोश हेज़लवुड 3/61)