वेस्टइंडीज में जारी ट्राई सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 36 रन से मात दी। 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी जीत जबकि इतने ही मैचों में साउथ अफ्रीका की दूसरी हार है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को उनकी शतकीय पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया। सैंट कीट्स के वॉर्नर पार्क में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एरोन फिंच के रूप में लगा, वो 13 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर बोल्ड हुए। दूसरे विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और वॉर्नर ने 136 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा 59 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। ख्वाजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने नाबाद 52 रन बनाए। वहीं इसी बीच डेविड वॉर्नर ने अपना शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 288 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका की ओऱ से इमरान ताहिर ने 2, काइल एबोट, रबाड़ा, पार्नेल और फैंगीसो ने 1-1 विकेट लिया। 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने एक समय मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था। तब ऐसा लग रहा था कि अफ्रीकी टीम लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर प्रोटियाज़ को ऑल आउट कर मैच अपने कब्जे में ले लिया। साउथ अफ्रीका को पहला झटका क्विंटन डीकॉक के रूप में लगा। दूसरे विकेट के लिए हाशिम अमला और डू प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी की। अमला 64 बॉल में 60 और डू प्लेसिस 63 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एबी डीविलियर्स 39 और डुमिनी 41 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने 3-3 विकेट लिए। सीरीज का अगला मैच 13 जून को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।