तीसरे एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दो विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

दाम्बुला में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया है। रोमांचक मुकाबले में अंत में कंगारुओं ने बाजी मारी और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेला लेकिन उनकी विदाई जीत के साथ नहीं हो सकी। दिनेश चंडीमल ने बेहतरीन शतक लगाया लेकिन उनकी भी पारी बेकार गई। जॉर्ज बेली को उनके अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था लेकिन चौथे ओवर में ही श्रीलंका को 23 रनों तक दो झटके लग चुके थे। इसके बाद दिलशान ने चंडीमल के साथ 73 रन जोड़े और टीम को 100 के स्कोर के पास पहुँचाया। यहाँ दिलशान को 42 रनों पर एडम ज़म्पा ने आउट किया। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश चंडीमल ने एक क्षोर को संभाले रखा लेकिन दूसरे क्षोर पर नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे। धनञ्जय डी सिल्वा 12, कुसल परेरा 11, थिसारा परेरा 9 और सीकुगे प्रसन्ना सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए। 217 के स्कोर पर दिलरुवान परेरा भी 17 रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ चंडीमल 94 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपना शतक पूरा किया और श्रीलंकाई टीम 50वें ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने तीन, मिचेल स्टार्क, जॉन हेस्टिंग्स और जेम्स फ़ॉकनर ने दो-दो विकेट लिए। जोश हेज़लवुड ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 44 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और शॉन मार्श पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद जॉर्ज बेली ने ट्रैविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े और मैथ्यू वेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़कर मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया। हेड ने 36 और वेड ने 42 रन बनाये। 204/5 के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 206/7 हो गया और मैच रोमांचक स्थिति में पहुँच गया। बेली 70 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद मिचेल स्टार्क ने 12 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। जब वो आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ पांच रन चाहिए थे और उन्होंने दो विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से मैथ्यूज़, अपोंसो और थिसारा परेरा ने दो-दो और प्रसन्ना, डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया। सीरीज का चौथा एकदिवसीय 31 अगस्त को दाम्बुला में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 226 (चंडीमल 102, ज़म्पा 3/38) ऑस्ट्रेलिया: 227/8 (बेली 70, मैथ्यूज़ 2/30)