SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 भी जीता, मैक्सवेल की एक और रिकॉर्ड पारी

श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान के करियर का अंत मायूसी भरा रहा, अपने आख़िरी टी20 मैच में दिलशान का बल्ला भी नहीं चला और टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आख़िरी टी20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान श्रीलंका को 4 विकेटों से हराकर 2 मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत ली। इस तरह से टेस्ट में व्हाइटवॉश झेलने वाली कंगारू टीम ने इसका बदला टी20 में क्लीन स्वीप के साथ चुकता कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, अपना आख़िरी मैच खेल रहे तिलकरत्ने दिलशान (1) से सभी को उम्मीदें थी। लेकिन सिर्फ़ 3 गेंदो का सामना करने के बाद दिलशान पैवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने श्रीलंकाई टीम ताश के पत्ते की तरह ढेर होती नज़र आ रही थी। एक वक़्त 86 रनों पर 7 विकेट खो चुके मेज़बानों के लिए 100 का आंकड़ा भी दूर नज़र आ रहा था। युवा बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा की साहसिक पारी के दम पर श्रीलंका ने न सिर्फ़ 100 का आंकड़ा पार किया बल्कि पूरे 20 ओवर खेलने में भी क़ामयाब रहे। डी सिल्वा ने 50 गेंदो पर 62 रन रनाए। श्रीलंका की लचर बल्लेबाज़ी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डी सिल्वा के अलावा सिर्फ़ कुसल परेरा (22) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए थे। नतीजा ये हुआ कि 20 ओवर में श्रीलंका सिर्फ़ 128 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़ाम्पा (3/16) और जेम्स फ़ॉक्नर (3/19) को तीन जबकि जॉन हेस्टिंग्स (2/23) को दो और मिचेल स्टार्क (1/32) को एक विकेट हासिल हुए। 129 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर आतिशी आग़ाज़ किया। पिछले मैच में रिकॉर्ड शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ज बना डाला। मैक्सवेल ने महज़ 18 गेंदो पर अर्धशतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। मैक्सवेल की इस पारी की बदौलत कंगारू टीम ने पहले 6 ओवर में ही 75 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। मैक्सवेल की मैजिकल पारी के सामने दूसरे छोर पर खड़े विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर महज़ दर्शक की तरह मक्सी पॉवर देख रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल 9वें ओवर में 66 रन बनाकर आउट हुए, मैक्सवेल ने इसके लिए महज़ 29 गेंदो का सामना किया जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां से जीत महज़ एक औपचारिकता थी, लेकिन मैक्सवेल के आउट होते ही श्रीलंका को दो विकेट जल्दी जल्दी हासिल हो गए। मोएसिस हेनरिक्स (1) और डेविड वॉर्नर (25) को सचिथ पाथिराना ने तीन गेंदो पर पैवेलियन की राह दिखा दी। अगले ही ओवर में जेम्स फ़ॉक्नर (1) भी रन आउट हो गए। हालांकि, श्रीलंका के लिए अब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। अपना आख़िरी मैच खेल रहे और बल्ले से फ़्लॉप रहे तिलकरत्ने दिलशान के लिए इस मैच में एकमात्र चीज़ जो अच्छी गई, वह रही उनकी गेंदबाज़ी स्पिनर्स को मददगार इस पिच पर दिलशान ने उस्मान ख़्वाजा और मैथ्यू वेड का विकेट हासिल करते हुए श्रीलंकाई दर्शकों को झूमने का मौक़ा ज़रूर दिया, लेकिन 17.5 ओवर में ट्रेविस हेड के छक्के की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल को उनकी आतिशी पारी के लिए लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया, मैक्सवेल को ही 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का भी पुरस्कार मिला। संक्षिप्त स्कोरकार्ड श्रीलंका 128/9, 20 ओवर (डी सिल्वा 62, ज़ाम्पा 3/16 ) ऑस्ट्रेलिया 130/6, 17.5 ओवर (मैक्सवेल 66, दिलशान 2/8 )

Edited by Staff Editor