SL v AUS: बेली और हेस्टिंग्स के दम पर कंगारुओं ने जीता चौथा वनडे, सीरीज़ पर भी किया 3-1 से क़ब्ज़ा

श्रीलंका के हाथो टेस्ट सीरीज़ में मिली हार का बदला लेते हुए कंगारुओं ने वनडे श्रृंखला में मेज़बान टीम को 3-1 से शिकस्त दे दी है, जबकि एक मुक़ाबला खेला जाना अभी बाक़ी है।दंबुला में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया, इस जीत के हीरो रहे जॉर्ज बेली जिन्होंने 85 गेंदो पर नाबाद 90 रन बनाए। 45 रन देकर 6 विकेट लेने वाले जॉन हेस्टिंग्स को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ अविश्का फर्नांडो को पहली बार श्रीलंकाई जर्सी पहनने का इस मैच में मौक़ा मिला। हालांकि मिचेल स्टार्क (1/51) ने मैच की चौथी ही गेंद पर इस युवा बल्लेबाज़ को पैवेलियन की राह दिखा दी थी। अंडर-19 से श्रीलंकाई टीम में आने वाले फ़र्नांडो ने खाता भी नहीं खोला। इसके बाद इन फ़ॉर्म कुसल मेंडिस (1) को जॉन हेस्टिंग्स ने अपना शिकार बनाया, और मेज़बान टीम को तगड़ा झटका दे दिया था। दिनेश चांदीमल (5) भी फ़्लॉप रहे, उन्हें स्कॉट बोलैंड (1/36) ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। 31 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद श्रीलंका पर पूरी तरह दबाव आ चुका था, हालांकि कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और धनंजय डी सिल्वा ने मिलकर पारी को संवारा। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी, इस दौरान बोलैंड के बाउंसर पर एंजेलो मैथ्यूज़ चोटिल भी हुए लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी। मैथ्यूज़ को तब लौटना पड़ा जब उन्हें क्रैंप आ गया, अर्धशतकीय पारी खेल रहे धनंजय डी सिल्वा (76) इसके तुंरत ही बाद हेस्टिंग्स का एक और शिकार हो गए। हेस्टिंग्स की धाकड़ गेंदबाज़ी के सामने मेज़बान बल्लेबाज़ असहज नज़र आ रहे थे और नियमित अंतराल पर श्रीलंकाई विकेट गिरते जा रहे थे। जॉन हेस्टिंग्स ने पहली बार सीमित ओवर क्रिकेट में 5 विकेट झटके थे, एंजेलो मैथ्यूज़ आख़िरी लम्हों में बल्लेबाज़ी करने आए लेकिन रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बनाए गए 28 रनों 12 रन ही जोड़ पाए, उन्हें भी हेस्टिंग्स ने आउट करते हुए अपना छठा शिकार पूरा किया और श्रीलंकाई पारी को 212 रनों पर ढेर कर दिया। हेस्टिंग्स ने 45 रन देकर 6 विकेट लिए। 213 रनों का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर (19) के साथ पारी का आग़ाज़ करने आए आरोन फ़िंच ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। 5 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 74 रन हो गया था। फ़िंच ने महज़ 18 गेंदो पर 50 रन पूरा कर लिया था, जो वनडे इतिहास का तीसरा और ऑस्ट्रेलिया इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक था। हालांकि 19 गेंदो पर 55 रन बनाकर फ़िंच आउट हो गए, फिंच के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी थोड़ी लड़खड़ा गई जब 3 विकेट 97 रनों पर ही गिर गए थे। लेकिन इसके बाद जॉर्ज बेली (90*) और ट्रेविस हेड (40) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने कंगारुओं को मज़बूत स्थिति में ला दिया था। 31 ओवर में ही 4 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने मुक़ाबला और सीरीज़ अपने नाम कर लिया। सीरीज़ का पांचवां और अंतिम मैच 4 सितंबर को पालेकेले में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड श्रीलंका 212/10 (धनंजय 76, हेस्टिंग्स 6/45) ऑस्ट्रेलिया 217/4 (बेली 90*, फ़िंच 55, पाथिराणा 3/37)