वेस्टइंडीज में खेली जा रही ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान स्पिनर्स और डेविड वॉर्नर का रहा। कंगारु स्पिनरों ने 10 में से 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 116 रन पर ही ढेर कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 26वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियन स्पिनर नेथन लायन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। काफी लंबे समय से चोट के बाद वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क ने मैच के पहले ही ओवर में आंद्रे फ्लेचर को चलता किया। फ्लेचर 4 बॉल में 4 रन बनाकर मैक्सवेल को अपना कैच दे बैठे। दूसरे विकेट के लिए जॉनसन चार्ल्स और डैरेन ब्रावो ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 50 तक पहुंचाया। 50 रन के स्कोर पर डैरेन ब्रावो मिचेल मार्श का शिकार बने। ये साझेदारी टूटते ही मानों वेस्टइंडीज की विकेटों का पतन शुरु हो गया। वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। कंगारु स्पिनरों नेथन लायन, एडम जैम्पा और मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के मिडल ऑर्डर और निचले क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी। देखते ही देखते पूरी टीम 32.3 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। चोट के बाद वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क ने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। एडम जैम्पा और नेथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट अपने नाम किया। 117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की ओपनिंग जो़ड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। एरोन फिंच 19 रन बनाकर जेसन होल्डर की बॉल पर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा ने 27 रनों का योगदान दिया। सुनील नरेन के 20वें ओवर में स्टीव स्मिथ 6 और मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने 55* रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मैच जितवाया। साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही ट्राई सीरीज में ये ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है। वेस्टइंडीज की 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार है। सीरीज का अगला मुकाबला 7 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा।