ICC Women's World Cup 2017: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

महिला विश्वकप के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने वेस्टइंडीज की महिलाओं को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंडीज की टीम ने 204 रन पर आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उनकी ओपनर बल्लेबाज निकोल बोल्ट ने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई, उन्हें मैच का श्रेष्ठ खिलाडी चुना गया। इससे पहले इंडीज की कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही नहीं रहा और पहला विकेट 34 के कुल स्कोर पर वॉल्टर्स (7) के रूप में गिरा, जहाँ उन्हें पेरी की गेंद पर विलानी ने लपका। इसके बाद नेशन और मैथ्यूज टीम का स्कोर 82 रन तक लेकर गए तब नजर आने लगा था कि इंडीज बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन मैथ्यूज (46) भी जोनसन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन चली गई। कुछ समय बाद ही बीम्स ने ब्लेकवेल के हाथों नेशन (39) को कैच करा दिया। इस समय टीम का कुल स्कोर 123 रन था। स्टेफनी टेलर ने एक छोर पर टिकने की हिम्मत दिखाते हुए 45 रनों की उपयोगी पारी खेलने के अलावा डीआर डोटिन (29) के साथ मिलकर उपयोगी और अहम साझेदारी निभाई। इन दोनों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 47.5 ओवर में 204 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी ने 3 और जोनसन तथा बीम्स को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कहीं परेशानी नहीं हुई। उनकी ओपनर बल्लेबाज मूनी और निकोल बोल्टन ने पहले विकेट के लिए शानदार 171 रन जोड़ टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाई। मूनी को 70 रनों के निजी योग पर टेलर ने बोल्ड किया। बोल्टन अपना शतक पूरा कर नाबाद रही। दूसरा विकेट लेनिंग के रूप में गिरा, जिन्हें टेलर ने मैथ्यूज के हाथों 12 रन के निजी स्कोर पर कैच कराया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बोल्टन श्रेष्ठ खिलाडी चुनी गई। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज: 204/10 (टेलर 45, पेरी 47/3) ऑस्ट्रेलिया: 205/2 (बोल्टन 107*, टेलर 33/2)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now