ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फाइनल में 58 रन से हराकर ट्राई सीरीज पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलियन ऑल राउंडर मिचेल मार्श को मैन ऑफ द मैच जबकि फाइनल में 5 विकेट अपने नाम करने वाले तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 270 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 57* रन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने बनाए। वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम ऑस्ट्रेलिया की धारदार बॉलिंग के आगे 212 रन पर ही ढेर हो गई। 271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे फ्लेचर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका 49 के स्कोर पर लगा, जब फ्लेचर 9 रन बनाकर आउट हुए। पहली विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की विकेटें गिरने का क्रम शुरु हो गया। वेस्टइंडीज ने महज 105 रनों के भीतर ही अपनी आधी टीम गंवा दी थी। शुरुआती 5 विकेटों में से 3 विकेट मिचेल मार्श ने झटके। दिनेश रामदीन ने काइरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर के साथ मिलकर पारी को संवारने की कोशिश की। लेकिन जॉश हेजलवुड के आगे वेस्टइंडियन बल्लेबाज़ बौने साबित हुए। वेस्टइंडीज की टीम 46वें ओवर में 212 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच और सीरीज को 58 रन से अपना नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड ने 5, मिचेल मार्श ने 3, कुल्टर नाइल ने 1 और एडम जैम्पा ने 1 विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 270 रन बनाए। ऑस्ट्रिलया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 57*, एरोन फिंच ने 47 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 46 रनों का योगदान दिया। सीरीज में 11 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियन बॉलर जॉश हेजलवुड को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी, जो पहले ही बाहर हो चुकी है।