ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन कंगारू टीम ने 220 रन से जीत दर्ज करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। 465 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक की पूरी टीम 244 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 72* रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड और ओकीच ने 3-3 विकेट झटके। इससे पहले कल के स्कोर 55/1 से आगे खेलने मैदान पर आई पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी जल्दी ही गिर गया। ओपनर बल्लेबाज अज़हर अली मात्र 11 रन बनाकर जॉस हेजलवुड की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच होकर पवेलियन में चले गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए बाबर आजम भी हेजलवुड की स्विंग को समझने में नाकाम रहे और मात्र 9 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर चलते बने। पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी खेलने वाले यूनिस खान दबाव झेलने में नाकाम रहे और 13 रन पर नाथन लायन की गेंद पर हेजलवुड की गेंद पर लपके गए। इस तरह से यूनिस खान इस मैच में अपने 10000 टेस्ट रन पूरे करने से 13 रन पीछे रह गए। अनुभवी यूनिस खान के आउट होकर मैदान से बाहर जाने के बाद कप्तान मिस्बाह उल हक ने कुछ देर संघर्ष जरूर किया। मिस्बाह ने इस दौरान 98 गेंदें खेल 38 रन तक अपना निजी योग पहुंचा दिया था तभी युवा स्पिनर ओकीफ़े ने उन्हें लायन के हाथों कैच करवाते हुए पाक को 5वां झटका भी दे दिया। विकेट पतझड़ के इस तूफान में स्टार्क भी सैलाब बनकर आए जिन्होंने शफीक को बोल्ड कर इस टीम को मैच बचाने के सभी मौकों से वंचित कर दिया। लागातार हो रहे विकेट पतझड़ के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने परिपक्वता का परिचय देते हुए एक छोर पर खड़े होकर कंगारू गेंदबाजी का बखूबी सामना किया। इस बल्लेबाज ने नाबाद 72 रन बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सका। अंततः पाक की पूरी टीम 244 रन पर आउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-0 से जीत लिया। कंगारू टीम की ओर से स्पिनर ओकीच और तेज गेंदबाज हेजलवुड ने नजाकत भरी गेंदबाजी की तथा क्रमशः 3-3 विकेट झटके। 1999 के बाद से यह चौथा मौका है जब पाकिस्तान की टीम को सीरीज के सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी हो। मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच तथा पूरी सीरीज में अपने बल्ले से जोहर दिखाने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान : 315/10, 244/10 ऑस्ट्रेलिया: 538/8d, 241/2d