ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत सकते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की अनुपस्थिति को अपनी टीम के पक्ष में फायदा बताया है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने पर्थ की धीमी गति की पिच को लेकर भी अपनी टीम की जीत के लिए उम्मीदें जताई हैं। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कहा "हम किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सोच रहे हैं। यह अब पहले वाला पर्थ का तेज़ विकेट नहीं है, फिलहाल यह काफी धीमा हो चुका है और वर्तमान में इसपर काफी अच्छे रन बनाए जा सकते हैं। गेंद बल्ले पर काफी आसानी से लग रही है" "अगर आप इस विकेट पर अपने आपको बल्लेबाज़ी करने के लिए रोक पाते हैं तो यह बल्लेबाज़ी के लिए काफी शानदार विकेट है" ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा "बेशक दक्षिण अफ्रीकी टीम हमारे विकेटों को ज़रूर गिरना चाहेगी। लेकिन डेल स्टेन की गैर मौजूदगी में हम दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ी आक्रमण पर वार कर सकते है। डेल स्टेन काफी बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। सिर्फ हमें उनके दो तेज़ गेंदबाजों पर ही काबू पाना होगा। हमें उनके स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छा खेलने की ज़रुरत है। जिसकी बदौलत हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सकते हैं" आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें वर्तमान टेस्ट के दौरान कंधे में फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्ण रूप से बहार हो गए हैं। फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 388 रनों की बढ़त हासिल करली है। जबकि उसके पास अभी चार विकेट और शेष हैं। देखना होगा कि ऑस्ट्रलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका पर काबू कर पाती है या नहीं।