ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मेग लैनिंग दो बार आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने पांच बार वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी जीता था। सभी फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 हजार से ज्यादा रन बनाए और अब 31 साल की उम्र में इस खेल को अलविदा कह दिया है।
मेग लैनिंग इस वक्त वुमेंस बिग बैश लीग में खेल रही हैं। उन्होंने अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे काफी मुश्किल फैसला बताया है। मेग लैनिंग ने कहा,
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करना काफी मुश्किल रहा लेकिन मुझे लगा कि यही सही समय है। मैं काफी भाग्यशाली रही हूं कि 13 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा लेकिन अब मेरे हिसाब से कुछ नई चीज करने का ये सही समय है। आप टीम की सफलता के लिए खेलते हैं। मैंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर काफी गर्व है। अपने साथियों के साथ बिताए पलों को मैं याद रखुंगी। मैं अपनी फैमिली, टीम की खिलाड़ियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन का आभार प्रकट करना चाहती हूं। मैं फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरा काफी सपोर्ट किया।
मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का परफॉर्मेंस रहा जबरदस्त
मेग लैनिंग की अगर बात करें तो उन्होंने 2012 में श्रीलंका में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। इसके बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाली थी और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कई सारे वर्ल्ड कप जीते।