ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ऐलन बॉर्डर मेडल समारोह में आज ऑस्ट्रेलियाई ( पुरुष व महिला ) ख़िलाड़ी एकत्रित हुए। यह समारोह हर साल ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ियों के चयन करके उनके सम्मान में आयोजित किया जाता है। इस साल इस समारोह के मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ रहे और महिला खिलाड़ियों में ऑलराउंडर एलिस पेरी की चमक देखने को मिली। स्टीव स्मिथ को ऐलन बॉर्डर मेडल से नवाजा गया, तो एलिस पेरी को भी बेलिंडा क्लार्क अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्टीव स्मिथ ने इस सम्मान को लेकर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मेरी मंशा यह अवार्ड पाने की नहीं होती। मैं केवल अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूँ और जीतने का प्रयास करता हूँ। खासतौर पर जब मैं टीम का नेतृत्व कर रहा होता हूँ। मैं अभी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ। भारत से लेकर एशेज सीरीज में मैंने हमेशा टीम के लिए खेला है और वहां खेली गई हर एक बेहतरीन पारी मेरे लिए यादगार पलों की तरह है। स्टीव स्मिथ ने यह अवार्ड अपने करियर में दूसरी बार प्राप्त किया। इससे पहले उन्हें साल 2015 में इस अवार्ड से नवाजा गया था। स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर को इस साल का सर्वश्रेष्ट एकदिवसीय ख़िलाड़ी चुना गया, तो आरोन फिंच को टी20 फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन ख़िलाड़ी के तौर पर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी एलिस पेरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए इस साल की महिला क्रिकेटर ऑफ़ द इयर का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही बेथ मूनी को घरेलू क्रिकेटर का अवार्ड दिया गया और जॉर्जिया रेडमयेन को बैटी विल्सन युवा ख़िलाड़ी का अवार्ड दिया गया। पुरुषों की प्रणाली में ऑस्ट्रेलिया से बाहर चल रहे जॉर्ज बेली को घरेलू क्रिकेट ऑफ़ द इयर और झाई रिचर्डसन को ब्रैडमन युवा ख़िलाड़ी के अवार्ड से नवाज़ा गया।Australia captain @stevesmith49 has won the Allan Border Medal for the second time after a fantastic year in which he scored 1754 runs at an average of 67.46 across all formats! ? pic.twitter.com/ey1RIW8qlm
— ICC (@ICC) February 12, 2018
Congratulations to @EllysePerry on winning the Belinda Clark Award for Australia's Women's Cricketer of the Year for the second time! ? pic.twitter.com/ls7jinZVWX
— ICC (@ICC) February 12, 2018