AUSvSA 2016 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डे/नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 69 ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट 194 रन के स्कोर पर गिरा दिए हैं। मेहमान टीम को 70 रन की बढ़त हासिल है, जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं। स्टीफन कुक 81 और क्विंटन डी कॉक 0 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी मैच के पहले दिन 259/9 के स्कोर पर घोषित की थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 6 विकेट पर 307 रन से आगे बढ़ाई। कल 138 रन पर नाबाद रहे उस्मान ख्वाजा आज अपने स्कोर में 7 रन का इजाफा करके फिलैंडर की गेंद पर LBW आउट हो गए। इसके बाद मिचेल स्टार्क (53) ने पुछल्ले बल्लेबाज जोश हेजलवुड (11*) के साथ 30 रन की अहम साझेदारी की। इस दौरान स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक भी पूरा किया। रबाडा ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर स्टार्क की पारी का अंत किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 91 गेंदों में 5 चौको व एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। हेजलवुड ने नाथन लायन (13) के साथ 13 और जैकसन बर्ड (6) के साथ 13 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काइल एबोट और कागिसो रबाडा ने तीन-तीन जबकि वर्नन फिलैंडर ने दो विकेट लिए। तबरेज़ शम्सी को एक विकेट मिला। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 124 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। स्टार्क ने डीन एल्गर को खाता भी नहीं खोलने दिया और स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया। स्टीफन कुक (81*) ने हाशिम अमला (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। अमला अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर वेड के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। अमला ने 80 गेंदों में 6 चौको व एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। जेपी डुमिनी (26) लंबी पारी खेलने में फिर असफल रहे। उन्हें लायन ने क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में शतक बनाने वाले फाफ डू प्लेसी (12) को स्टार्क ने हैंड्सकोंब के हाथों कैच आउट करा दिया। टेम्बा बावुमा (21) ने तेज शुरुआत की, लेकिन लायन की फिरकी में उलझकर वो स्मिथ को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। लायन ने इसके बाद काइल एबोट को खाता नहीं खोलने दिया और LBW आउट कर दिया। एक छोर पर स्टीफन कुक ने बेहतरीन शॉट लगाकर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 199 गेंदों में 7 चौको की मदद से नाबाद 81 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने तीन जबकि मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला। अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की कोशिश दक्षिण अफ्रीका को जल्दी समेटकर मैच जीतने की होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications