श्रीलंका से टेस्ट सीरीज़ में व्हाइटवॉश झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को नंबर-1 की कुर्सी भी गंवानी पड़ी और हर तरफ़ से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श का मानना है कि ये बस एक हादसा था जिसे भूल जाने की ज़रूरत है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एशियाई सरज़मीं पर लगातार 9 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है, और 2008 से लेकर अब तक खेले गए 18 मैचो में से उनके हाथ सिर्फ़ एक जीत लगी है। जो ये दर्शाता है कि कंगारू टीम भारतीय उपमहाद्वीप में कितनी फिसड्डी है। श्रीलंकाई टीम से इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के परफ़ार्मेंस मैनेजर पैट हॉवर्ड ने कहा था कि अब ज़रूरत आ गई है कि खिलाड़ियों का नाम के आधार पर नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श इससे पूरी तरह इत्तेफ़ाक नहीं रखते, उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ज़रूर वापसी करेगी। “हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि अच्छे खिलाड़ी अच्छे ही होते हैं। हमारे खिलाड़ी शानदार हैं और परिस्थ्तियों के अनूकुल अपने को ढालने की क्षमता रखते हैं। श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट में हार महज़ एक हादसा थी। हमें इससे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, हमें पूरा भरोसा है कि यही टीम और यही खिलाड़ी एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटेगी।“ : रॉड मार्श हालांकि इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज़ में कमाल की वापसी करते हुए श्रीलंका को 4-1 से हराकर टेस्ट में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का असली इम्तेहान भारतीय उपमहाद्वीप में होगा जब अगले साल की शुरुआत में फरवरी-मार्च के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ के लिए आना है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को आख़िरी बार भारत दौरे पर 0-4 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा था, इस बार कंगारू टीम को एक बार फिर अग्नीपरीक्षा से गुज़रना होगा।