ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज जोश हेज़लवुड भारत के खिलाफ सितम्बर-अक्टूबर में होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन हेज़लवुड अपने दूसरे ओवर में ही चोटिल हो गए और उसके बाद गेंदबाजी करने नहीं आये। भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के अलावा हेज़लवुड साइड स्ट्रेन की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि चोटिल होने के बावजूद अगर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जरूरत पड़े तो हेज़लवुड बल्लेबाजी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि इससे पहले मिचेल स्टार्क और जेम्स पैटिनसन भी चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हेज़लवुड की जगह जैक्सन बर्ड को टीम में शामिल किया जा सकता है। अब देखना है कि भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हेज़लवुड की जगह किसे मौका मिलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आना है, जिसकी शुरुआत 17 सितम्बर से होगी। ऑस्ट्रेलिया के पास एकदिवसीय सीरीज में अपनी दूसरे नंबर की रैंकिंग को बरकरार रखने का दबाव होगा, वहीं भारतीय टीम अपने बढ़िया फॉर्म को बरकरार रखते हुए दोनों सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला भी एकदिवसीय और टी20 सीरीज में लेना चाहेगी। गौरतलब है कि 2016 की शुरुआत में भारतीय टीम ने पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय सीरीज में भारत को 4-1 से बुरी तरह हराया था, लेकिन टी20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से वाइटवॉश कर दिया था।