डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया विशाल स्कोर की ओर अग्रसर

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों के आखिरी सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन कंगारू टीम ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए। उनके ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के ताबड़तोड़ शतक लगाया, तथा दूसरे ओपनर बल्लेबाज मैट रेनशॉ भी शतक बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को एक बेहद मजबूत शुरुआत देते हुए पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वॉर्नर और रेनशॉ ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 151 रन जोड़े। इसमें अकेले वॉर्नर ने 113 रन बनाए। उन्होंने महज 95 गेंदों पर 118 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन लंच से पहले ही शतक जड़कर एक नया कीर्तिमान बना दिया। शतक के लिए वॉर्नर ने 78 गेंदें खेली। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने टेस्ट मैच के शुरुआती दिन ही लंच से पहले सैंकड़ा जड़ा हो। वहाब रियाज ने सरफराज अहमद के हाथों इस बल्लेबाज को कैच कराते हुए पाक को पहली सफलता दिलाई। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए उस्मान ख्वाजा अधिक देर तक नहीं टिके और वहाब रियाज की गेंद पर सरफराज अहमद के हाथों कैच होकर वापस चले गए। उन्होंने 13 रन का योगदान दिया। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने रेनशॉ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए 41 रन जोड़े तभी यासिर शाह की एक शानदार गेंद पर सरफराज अहमद ने उन्हें कैच करते हुए वापस पवेलियन की राह दिखा दी। इस दौरान रेनशॉ एक छोर पर खड़े होकर धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते रहे और अपना शतक पूरा कर लिया। सैंकड़ा पूरा होने के बाद भी इस बल्लेबाज ने अपनी पारी को जारी रखा और पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर अब तक 121 रनों की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। दिन का खेल समाप्त होने के तक रेनशॉ 167 और हैंड्सकॉम्ब 40 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। पाकिस्तान गेंदबाज शुरुआती सत्र में महंगे साबित हुए और विकेट के लिए तरसते रहे। डेविड वॉर्नर और रेनशॉ ने मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए खूब रन बनाए। पहला विकेट गिरने के बाद रन गति पर कुछ हद तक अंकुश लगा, लेकिन कंगारू टीम तब तक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ चुकी थी। उनके गेंदबाज वहाब रियाज ने 19 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं लेग स्पिनर यासिर शाह कॉ एक विकेट मिला। संक्षिप्त स्कोर : ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 365/3, 88 ओवर (मैट रेनशॉ 167*, डेविड वॉर्नर 113, वहाब रियाज 63/2)