ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मीरपुर में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। पहली पारी में मेजबान टीम के 260 रनों के जवाब में मेहमान टीम 217 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी में 43 रनों की अहम बढ़त हासिल करने वाली बांग्लादेश की कुल बढ़त 88 रनों की हो गई है। तमीम इकबाल 30 और तैजुल इस्लाम 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले कल के स्कोर 18/3 से आगे खेलते हुए 16 रन और जोड़कर कप्तान स्टीव स्मिथ (8) का विकेट गंवा दिया। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया। इसके बाद रेनशॉ (45) ने हैंड्सकोम्ब (33) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी निभाई। हैंड्सकोम्ब को तैजुल इस्लाम ने बोल्ड किया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 102 रन था। इसके बाद रेनशॉ को भी शाकिब अल हसन ने सौम्या सरकार के हाथों कैच करा दिया। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 117 रन पर गिरने के बाद ऐसा लगने लगा था कि टीम 150 रनों तक सिमट जाएगी लेकिन मैक्सवेल (23), एश्टन एगर (41) और पैट कमिंस (25) ने उपयोगी पारियां खेलकर 100 रन और जोड़े जिसकी बदौलत टीम 217 रनों तक पहुँची। पचासवां टेस्ट खेल रहे शाकिब अल हसन ने 68 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने टेस्ट खेलने वाले 9 देशों के खिलाफ पांच विकेट होल लिया है। इससे पहले मुरलीधरन, डेल स्टेन और रंगना हेराथ भी ऐसा कर चुके हैं। पहली पारी में 43 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सधे हुए अंदाज में शुरुआत की लेकिन अंतिम सत्र के समाप्त होने से कुछ देर पहली सौम्या सरकार (15) का विकेट एश्टन एगर को थमा दिया। इसके बाद मेहदी हसन मिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा गया। तमीम इकबाल ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 30 रन बना लिए हैं और मेहदी हसन के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। संक्षिप्त स्कोर बांग्लादेश: 260/10, 45/1 ऑस्ट्रेलिया: 217/10 (रेनशॉ 45, शाकिब 68/5)