भारत के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि मेजबान टीम के गेंदबाजों का सामना करने के लिए हमारी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण भाग रक्षात्मक होकर खेलना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को दुबई से मुंबई पहुंची। बता दें कि दुबई में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। मेहमान टीम 15 फरवरी को ब्रेबोर्न स्टेडियम में अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। स्मिथ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमेशा सकारात्मक रहकर रन बनाने की तरफ ध्यान देना होता है। मेरे ख्याल से जिस पल से आप रक्षात्मक खेलना शुरू करते हैं, तभी मुसीबतों से घिर जाते हैं। आपको रन बनाते रहने में दिमाग लगाना होता है, लेकिन आपका रक्षात्मक रवैया ही आपको मुश्किल परिस्थितियों से उबारता है। इसलिए यह जरुरी है।' यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा 27 वर्षीय स्मिथ ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण होना चाहिए कि हमारा रक्षात्मक खेल मजबूत हो न सिर्फ स्पिनर्स के खिलाफ बल्कि भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी। मेजबान टीम में कुछ अच्छे तेज गेंदबाज है जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना जानते हैं और वह रिवर्स स्विंग भी बेहतर कराते हैं। इसलिए इस सीरीज में जब भी हम बल्लेबाजी करेंगे तो रक्षात्मक खेलने की जरुरत होगी।' भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कोई विशेष गेम प्लान बनाने के सवाल पर स्मिथ ने कहा, 'हमारा गेम प्लान तैयार है। मगर हम इसका खुलासा नहीं करेंगे। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और पिछली चार सीरीज में चार दोहरे शतक जमाए है। वह भारत के लिए बड़े खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम में बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें रन बनाने से रोकने में कामयाब होंगे।' ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2012-12 भारत दौरे पर 0-4 का क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था। इसके बाद उसने भारत को अपने घर में 2014-15 में 2-0 से हराया था। हालांकि मेहमान टीम के दिमाग में यह आंकड़ा जरुर चुभेगा कि 2004 के बाद से उसने भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को एशियाई जमीन पर लगातार 9 टेस्ट शिकस्त झेलना पड़ी थी।