AUSvENG, पांचवा टेस्ट: खराब शुरुआत के बाद संभली ऑस्ट्रेलियाई पारी, वॉर्नर-खवाजा ने जमाए अर्धशतक

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 193 रन बनाकर मजबूर स्थिति की तरफ कदम बढ़ा लिये हैं। उस्मान खवाजा 91 और स्टीव स्मिथ 44 रन बनाकर क्रीज पर है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड से 153 रन पीछे है।

इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे दिन 235/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 346 रन बनाकर आउट हो गई। डेविड मलान के रूप में छठा विकेट गिरा, उन्हें 62 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लपका। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान देकर इंग्लैंड का स्कोर 346 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4 तथा हेजलवुड और स्टार्क ने 2-2 सफलताएं अर्जित की।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट ब्रैनक्रोफ्ट के रूप में गिरा, उन्हें शून्य के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मोर्चा संभाला और उनका साथ देने उस्मान खवाजा क्रीज पर आए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर 56 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। स्टीव स्मिथ (44*) ने ख्वाजा के (91*) साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अब तक नाबाद 107 रन जोड़े हैं।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 346/10 (रूट 83, कमिंस 80/4)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 193/2 (खवाजा 91*, एंडरसन 25/1)