स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज से ब्रिसबेन के गाबा में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला डे-नाईट शुरू हुआ। पहले दिन मेजबान टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतक की बदौलत 288/3 का मजबूत स्कोर बना लिया है। स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए अभी पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ 137 रनों की साझेदारी कर ली है। स्टंप्स के समय स्मिथ 110 और हैंड्सकॉम्ब 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के अलाव मैट रेंशॉ ने भी 71 रनों की बढ़िया पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और तेज़ गेंदबाज जैक्सन बर्ड को टीम में शामिल किया गया। पहले विकेट के लिए मैट रेंशॉ ने डेविड वॉर्नर के साथ 70 रन जोड़े। वॉर्नर आज अपने रंग में नहीं दिखे और 32 रनों की धीमी पारी खेलकर मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद उस्मान खवाजा भी टिक नहीं पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर यासिर शाह की गेंद पर चलते बने। चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89/2 था और ये सेशन दोनों टीमों के नाम कहा जा सकता था। चाय के बाद रेंशॉ ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। 71 के स्कोर पर रेंशॉ को वहाब रियाज़ ने आउट किया। डिनर के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 182/3 था और स्मिथ अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। डिनर के बाद स्मिथ ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया और चौतेह विकेट की शतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले स्मिथ ने अपना 16वां टेस्ट शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अब देखना है कि क्या कल ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर को 500 तक ले जाती है या फिर पाकिस्तान के गेंदबाज दूसरे दिन मैच में टीम की वापसी करवाएँगे? स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 288/3 (स्टीव स्मिथ 110*, मैट रेंशॉ 71, पीटर हैंड्सकॉम्ब 64*)