भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए चार स्पिनरों को टीम में शामिल किया है। मिचेल स्वेपसन टीम में नया चेहरा होंगे जबकि एश्टन एगर की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया को भारत में अब तक 9 सीरीज हार झेलना पड़ी है। कंगारू टीम ने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को भी अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट टीम में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेलने वाले शॉन मार्श की भी टीम में वापसी हुई है। जैक्सन बर्ड को 16वें सदस्य तथा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया है। वह जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के साथ तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। याद हो कि बर्ड को पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में संपन्न आखिरी टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था और दो स्पिनरों को आजमाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम बैंगलोर में होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद अपने तेज गेंदबाजी संसाधन की समीक्षा करेगी। प्रमुख चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, 'हमें नहीं पता कि मैदानों पर कैसी पिच मुहैया कराई जाएगी, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे पास विभिन्न विकल्प उपलब्ध रहे। हमे पता है कि भारत में सफल होने बहुत मुश्किल है, लेकिन हमारे पास ऐसी टीम है जो विपरीत परिस्थिति में प्रदर्शन करना जानती है और हमें इस टीम पर बेहतर प्रदर्शन करने का पूरा विश्वास है।' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 10 या अधिक वर्षों में कोई टीम भारत में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन किसी न किसी तरह से इस लहर को बदलना होगा।' 2013 में इंग्लैंड में दो टेस्ट खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर एगर और डेब्यू की आस लगाए लेग स्पिनर स्वेपसन भारत दौरे पर बैकअप स्पिनर का काम करेंगे। वह नाथन लायन और स्टीव ओ कीफी के बैकअप की भूमिका निभाएंगे। स्वेपसन ने सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को इतना प्रभावित किया कि उन्हें एडम ज़म्पा पर तरजीह दी गई। होंस ने कहा, 'स्वेपसन युवा लेग स्पिनर हैं। वह गेंद को अच्छा घुमाते हैं। वह विकेट निकालने वाले लेग स्पिनर हैं। उन्हें मौका देकर हमने दांव खेला है। अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं भी मिला तो भी उन्हें काफी अनुभव हासिल होगा।' होंस ने बताया कि 2013 एशेज में अपने डेब्यू मैच में 98 रन की पारी खेलने वाले एगर ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर सकते हैं, जिससे टीम को काफी मदद मिल सकती हैं। मिचेल मार्श को उनकी गेंदबाजी के दम पर मौका दिया गया। मैक्सवेल के पास भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है और उनकी ऑफ़स्पिन टीम के लिए मददगार साबित होगी। ओपनर मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकोंब ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और वह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मैथ्यू वेड को शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा, इसके बाद अगले टेस्ट क्रमशः बैंगलोर, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, जैक्सन बर्ड, नाथन लायन, स्टीफन ओ कीफी, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन