ऑस्ट्रलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में चल रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में 287 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 202/5 के स्कोर पर घोषित की और पाकिस्तान को जीत के लिए 490 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 70/2 का स्कोर बना लिया है। अजहर अली 41 और यूनिस खान खाता खोले बिना खेल रहे थे। आज पाकिस्तान ने पहली पारी में 97/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। सरफ़राज़ अहमद ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान की पारी 142 रनों पर समाप्त हुई। मोहम्मद आमिर 21 और राहत अली 4 रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क, हेज़लवुड और जैक्सन बर्ड ने 3-3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही और चाय के समय तक डेविड वॉर्नर और मैट रेंशॉ आउट होकर लौट चुके थे। यहाँ स्कोर 40/2 था। चाय के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने उस्मान खवाज़ा के साथ 111 रनों की तेज़ साझेदारी की। स्मिथ 63 रन बनाकर आउट हुए। फिर खवाज़ा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ 53 रन जोड़े। 188 के स्कोर पर खवाज़ा 74 रन बनाकर आउट हो गए। निक मैडिनसन फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। डिनर के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 202/5 था और उसी स्कोर पर स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। पीटर हैंड्सकॉम्ब 35 और मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से राहत अली ने दो विकेट लिए। मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़ और यासिर शाह को एक-एक सफलता हाथ लगी। 490 के लक्ष्य के सामने अजहर अली ने सामी असलम के साथ पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन सामी असलम को 15 के स्कोर पर स्टार्क ने चलता किया। इसके बाद अजहर ने बाबर आज़म के साथ 22 रन जोड़े लेकिन बाबर आज़म भी सिर्फ 14 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हो गए। कल पाकिस्तान को अब जीत के लिए 420 रनों की जरूरत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत से आठ विकेट दूर है। अब इस मैच के कल ही खत्म होने की संभावनाएं ज्यादा हैं। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 429 एवं 202/5 (खवाज़ा 74, स्मिथ 63, राहत अली 2/40) पाकिस्तान: 142 एवं 70/2 (अजहर अली 41*, लायन 1/13, स्टार्क 1/28)